कर्मचारी शिक्षक पेंशनर 30 नवंबर को लखनऊ करेंगे कूच, विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम मौका

अलीगढ़,  अधिकार मंच जनपद शाखा अलीगढ़ की गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षक भवन जेल रोड़ पर मंच के संरक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक जगबीर किशोर जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई ,अधिकार मंच के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जनपद अलीगढ़ को 24 बस ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष जनपद अलीगढ़ से 30 नवंबर को लखनऊ के लिए 38 बस रैली में जाने के लिए तैयारी हो चुकी है इसके अतिरिक्त कुछ संगठनों द्वारा चार पहिया वाहनों से तथा रेल द्वारा लखनऊ पहुंचने की सूचना उपलब्ध कराई गई। जनपद अलीगढ़ से लगभग ढाई हजार कर्मचारी शिक्षक एवं पेंशनर्स रैली में प्रतिभाग करेंगे।



विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम मौका
पूर्व शिक्षक विधायक जगबीर किशोर जैन ने कहा कि सरकार संवादहीनता की स्थिति में है विधानसभा चुनाव से पूर्व कर्मचारी शिक्षकों के पास यह अंतिम मौका है अतः हर संभव प्रयास कर अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को प्रतिभाग कराना है । संरक्षक उदय राज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है हम सब को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी है। संयोजक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबंध प्रत्येक घटक एक बस लेकर अवश्य जाएगा। अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि प्राथमिक शिक्षक संघ प्रत्येक ब्लॉक से दो बस लेकर रैली में प्रतिभाग करेगा। रैली की सभी बसें रात 9 बजे बोनेर जीटी रोड से प्रस्थान करेगी। बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के संरक्षक चंद्रपाल सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री देवेंद्र यादव कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा मंत्री सोहन सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा मंत्री जगवीर सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार मंत्री सुनील कुमार सिंह ग्रामीण पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा मंत्री राजेश पथिक कोषाध्यक्ष रवि सिंह आइटीआइ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुकुम सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष चेतन राज सिंह मंत्री प्रमोद कुमार निर्मल प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री मुकेश कुमार सिंह राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष इंजी. जयपाल डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष इंजी.हरज्ञान सिंह अमित चौहान राधेश्याम शर्मा अवधेश दयाल इंजी प्रकाश चंद्र महेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।