बीएड: दो लाख से अधिक सीटों पर दाखिले

लखनऊ : राजकीय, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए करीब दो महीने तक चली आनलाइन काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो गई। इन कालेजों की 2,35,310 सीटों में से 2,30,900 सीटें भर गईं। प्राइवेट कालेजों की करीब चार हजार सीटें खाली बची हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शाम को आंकड़े जारी किए। अब 16 नवंबर से अल्पसंख्यक कालेजों में बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होगी।


बीएड काउंसलिंग में प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत 2479 राजकीय, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शामिल हुए। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि पहले राउंड में 1,18,051, पूल काउंसलिंग में 18,305 और सीधे दाखिले में करीब 94,544 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। कुल सीटों के सापेक्ष 90 फीसद से ज्यादा सीटें भर गई हैं। प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि अल्पसंख्यक कालेजों की सीटें अलग हैं।