प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किए जाने की तैयारी है. लिखित परीक्षा का परिणाम पहले 12 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका। अब 15 नवंबर को रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।
जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा निदेशक को प्रेषित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर को प्रदेश भर में दो पालियों में कराई गई थी। इसके लिए कुल 3,51,643 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।