मृतक आश्रित भर्ती नियमावाली में संशोधन का किया स्वागत




लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मृतक आश्रित भर्ती नियमावली 1974 के 12वें संशोधन का स्वागत किया है। उन्होंने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति कहा कि इस संशोधन से विवाहित पुत्रियों को भी सरकारी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कार्यवाहक महामंत्री रेनू मिश्रा, अजय लक्ष्मी, श्वेता शुक्ला ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संयुक्त परिषद ने मंडलीय सम्मेलन के माध्यम से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। यदि सरकार ने समय रहते कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 24 दिसंबर को प्रदेश के लाखों कर्मचारी विधानसभा का

घेराव करेंगे।