पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक-कर्मचारियों ने भरी हुंकार


सोनभद्र: यूटेक पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर शिक्षक-कर्मचारियों ने सोमवार को नगर में बाइक रैली निकाली। हाइडिल मैदान से निकली रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: हाइडिल मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। बाइक रैली में शिक्षक व विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।


शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह और मंत्री धीरेंद्र पति तिवारी ने कहा पेंशन हक है। इसे हम लेकर रहेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय एवं जिला संरक्षक जय प्रकाश राय ने कहा कि यदि पेंशन बहाल नहीं की गई तो शिक्षक कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। अशोक त्रिपाठी और क्रांति सिंह ने कहा यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया गया तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा। रैली में जिला सह संयोजक इंदु प्रकाश सिंह, यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक लल्लन सिंह, इंजीनियर डिप्लोमा संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे, मीडिया प्रभारी राकेश चौधरी, पंचायती राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलामंत्री मानिकचंद, जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र यादव, रविकांत मौर्या, राकेश चतुर्वेदी, आशीष निरंजन, गणेश पांडेय, पवन सिंह, संदीप त्रिपाठी, रुद्र मिश्रा, यतीनंदन, मनीष पटेल, शिवशंकर भारती, मंत्री अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।