बेसिक शिक्षा विभाग बनवाएगा दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र


कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनवाएगा। विभाग मंगलवार से विकास खंड स्तर पर शिविर का आयोजन करेगा। शिविर के माध्यम से बच्चों की दिव्यांगता का आकलन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में काफी संख्या में दिव्यांग बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन उनके पास प्रमाणपत्र न होने की वजह से उनको समेकित शिक्षा के तहत वितरित होने वाले उपकरण नहीं मिल पाते। जिससे उनको स्कूल आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग ने अब बच्चों को प्रमाणपत्र जारी कराने की व्यवस्था निर्धारित की है।

जनपद के सभी विकास खंडों में बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों की चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्था निर्धारित की है। जिससे बच्चों की जांच के बाद उनको प्रमाणपत्र जारी किए जा सकें।