DBT के माध्यम से कस्तूरबा की छात्राओं के अभिभावकों के खाते में जल्द जाएगी धनराशि


गाजीपुर /मौधा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजी जानी है लेकिन यह धनराशि अभी तक उनके अभिभावकों के खाते में नहीं भेजी जा सकी है। इसके चलते उन्हें परेशानी महसूस हो रही है।


बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना की गई है। जिले के चौदह विकासखंडों में ये विद्यालय संचालित हैं। इनमें लगभग 1600 छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें कक्षा आठ तक पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या लगभग 1400 है। इनको भी यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा आदि के लिए 1100 रुपये प्रति छात्रा की दर से धनराशि उनके अभिभावकों के खातों में भेजी जानी है लेकिन यह पैसा अभी तक उन्हें नहीं मिल सका है। हालांकि विभागीय अधिकारियों की मानें तो छात्राओं के सत्यापन और उनका विवरण आनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली लगभग 14 सौ छात्राओं के यूनिफार्म की धनराशि अगले सप्ताह में विभाग की ओर से डीबीटी के जरिए उनके खातों में भेज दी जाएगी।