दीपावली पूर्व शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, नाराजगी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दीपावली से पूर्व शिक्षकों का वेतन न देने पर नाराजगी जताई गई।

जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर रखते हुए एक नवंबर तक सभी विभाग के कर्मचारियों को प्रत्येक दशा में वेतन देने का निर्देश दिया गया था। फिर भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर शासनादेश का कोई भी प्रभाव नहीं रहा। जिस कारण लगभग पांच हजार शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दो नवंबर की शाम पांच बजे तक वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। इससे शिक्षक दीपावली पर वेतन नहीं पा सके। उन्होंने कहा कि संघ ने एक नवंबर को ही वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र सौंपकर वेतन देने की मांग की थी। विगत कई माह से यही प्रक्रिया चल रही है। ऐसा प्रतीत होता है अधिकारी जानबूझकर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। बैठक में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई। इस दौरान ओम प्रकाश यादव, केसी सिंह, विजय नाथ यादव, जफीर अली करखी, मोहम्मद आजम, उदय प्रताप यादव, रामचरित चौधरी, शिवानंद मिश्र, निजामुद्दीन, अखिलेश चंद्र आदि मौजूद रहे।