बीआरसी पर बनेगा बच्चों का आधारकार्ड, कराया जाएगा सुधार

भदोही ऊंज। खण्ड शिक्षा अधिकारी डीघ फराह रईस ने मंगलवार को डीघ ब्लाक के लगभग 10 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश शिक्षकों को दिया। उन्होने बीआरसी पर आधारकार्ड बनाने के लिए कहा। प्राथमिक विद्यालय शिवसेवक पट्टी में बच्चों के लिए बनवाए जा रहे एमडीएम की गुणवत्ता में कमी मिलने पर जिम्मेदारों को

फटकार लगाई। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरवांसी में निर्माणाधीन बालिका शौचालय को मानक में पूरा कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक बृजभान सिंह को दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सदाशिवपट्टी, दरवांसी कंपोजिट, मझगवां, फुलवरिया, कोइरौना आदि विद्यालयों में पहुंच कर नि:शुल्क पुस्तक, ड्रेस, साफ-सफाई, बच्चों की देखभाल, पठन-पाठन में किसी तरह की कमी न छोड़ने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजनांतर्गत विद्यालयों की दशा बदलने से लेकर कान्वेंट स्तर की शिक्षा को बढ़ावा देने पर शासन विशेष ध्यान दे रहा है। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरवांसी में 40 वर्ष बाद भी बाउंड्रीवाल न होने पर पत्राचार करने में तेजी लाने पर जोर दिया। बीआरसी स्तर पर नए आधार कार्ड बनाने, पूर्व में बने बच्चों के आधार कार्ड में सुधार के लिए कार्य शुरू करने की जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक रन्ना देवी, राजेश दुबे आदि रहे।