25 November 2021

शिक्षामित्र को जान से मारने की धमकी


संभल के धनारी थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह का मजरा मीना की मढैंया निवासी निशा ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति त्रिलोक



मीना शिक्षा मित्र है। जिनकी ड्यूटी बीएलओ में लग जाती है। गुन्नौर क्षेत्र की पुलिस चौकी पतरिया के गांव निवासी अरोपी ने पति के फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस व धनारी पुलिस को तहरीर दी चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आरोपी बेफिक्र घूम रहा है।