27 December 2021

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास

 


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार सुबह बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सिर्फ छह हजार सीटों पर ही आरक्षण विसंगतियों को माना है। जबकि इस भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग की 19 हजार से अधिक सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी की गई है। अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने उनको वाहन के जरिए ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया।