UPTET 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा की कवायद शुरू, टीम गठित

भदोई: जिले में 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी एक बार फिर नए सिरे से शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्तावित 19 केंद्रों की जांच के लिए एसडीएम, तहसीलदार और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों की टीम गठित कर दी गई है। एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है।


प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर की पात्रता परीक्षा के लिए जिले में दो पालियों के लिए 19 केंद्र बनाए गए थे। 28 नवंबर को तिथि निश्चित की गई थी। परीक्षा को लेकर तैयार पेपर और उत्तर पुस्तिका भी बांट दिया गया था लेकिन पेपर लीक हो जाने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। प्रदेश स्तर पर शिकायत मिली कि शिक्षक पात्रता की परीक्षा के लिए मनमानी तरीके से केंद्र बना दिया गया था। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी परीक्षा केंद्रों की एक बार फिर जांच कराने की निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने संबंधित तहसील के एसडीएम और तहसीलदार के अलावा राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की संयुक्त टीम बनाई है। परीक्षा केंद्रों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। जांच में परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध सुविधा, सीसीटीवी कैमरा आदि की जानकारी ली जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एनएल गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी को दुबारा परीक्षा की तिथि तय की गई है। नए सिरे से केंद्रों का निर्धारण कर भेजा गया है।