मतदाता बनने के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन


वाराणसी।पहली जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छह जनवरी से चुनाव आयोग का पोर्टल फिर शुरू हो रहा है। नये मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा। इसके साथ उम्र व निवास का प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट फोटो लगानी होगी।


voterportal.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर New voter registration पर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा nvsp.in अथवा voter helpline app डाउनलोड कर नाम शामिल, संशोधन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह सुविधा अभी केवल ऑनलाइन ही मिलेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि यदि आप खुद आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी जनसेवा केंद्र की भी मदद ले सकते हैं।