1,375 आवेदनों में 147 के फार्म गलत, पांंच तक ठीक करने का मौका

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत दो विभाग में आवेदन लिया था। कुल 19 पदों की भर्ती में 1,375 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया। इसमें 147 अभ्यर्थियों के फार्म गलत मिले हैं। किसी की फोटो गलत है तो किसी का हस्ताक्षर मेल नहीं खा रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों को पांच मार्च तक गड़बड़ी ठीक करने का मौका दिया गया है। आयोग की वेबसाइट पर तय तारीख के अंतर्गत सही फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। 





लोक सेवा आयोग ने 19 जनवरी को भू-तत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान अधिकारी के 16, उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग के तहत राजकीय यूनानी महाविद्यालय में प्राचार्य के एक, प्रोफेसर अमराजे जिल्द के एक व तजीनियत, रीडर मुनाफेउल आजा के एक पद की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत खान अधिकारी के लिए 1323, प्राचार्य के लिए 24, प्रोफेसर अमराजे जिल्द के लिए छह व तजीनियत, रीडर मुनाफेउल आजा पद के लिए 22 आवेदन हुए हैं। उप सचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि तय तारीख के बाद किसी को त्रुटि सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा।