कंट्रोल रूम से फोन कर शिक्षामित्रों से मांगा जा रहा रिपोर्ट, जानें- क्या है मामला
चुनाव से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। गुरुवार को कंट्रोल रूम से शिक्षामित्रों को फोन कर मतदाता पर्ची बटवाकर रिपोर्ट देने का आदेश चुनाव कंट्रोल रूम की ओर से दिया जा रहा था।
शिक्षामित्रों को आदेश दिया गया कि वह अपने क्षेत्र के BLO की जांच करें और चेक करें कि क्षेत्र में पूरी तरह से मतदाता पर्ची का वितरण हो पाया है कि नहीं। क्षेत्र में मतदाता पर्ची बटवाने के बाद इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने को कहा जा रहा है।