परिषदीय विद्यालयों में खर्च होने वाली धनराशि होगी सार्वजनिक, देखिए क्या है ये नई पहल


पीडीडीयू नगर समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के बच्चों की सहूलियत व शिक्षा व्यवस्था पर शासन कितनी धनराशि खर्च कर रहा है, इसका हिसाब सार्वजनिक होगा। इससे खर्चा में जहां पारदर्शिता आएगी, वहीं अनियमितता रुकने से सरकारी धनराशि का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) अनामिका सिंह ने इसके लिए सूबे के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।


शासन से मिलने वाले बजट के खर्च का विवरण विद्यालय की दीवार पर दर्शाना है। ब्लाक स्तर पर बीईओ की निगरानी में यह कार्य होगा। इसके लिए कवायद शीघ्र ही शुरू होगी।