पीठासीन अधिकारी ध्यान दें , बूथ से 200 मीटर दूर लगेगा बस्ता


कन्नौज : जिले में 20 फरवरी को तीसरे चरण में होने जा रहे मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए उम्मीदवारों को मतदान के दिन बूथों से 200 मीटर दूर अपने अपने बस्ता लगाने की अनुमति दी है।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर बस्ता लगाया जाएगा। एक मेज व दो कुर्सियां लगा सकते हैं। छाया हेतु छाता-तिरपाल का प्रयोग कर सकते हैं ऐसे स्थल पर कोई भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकेगी।