PRIMARY KA MASTER: निरीक्षण में बंद मिले छह, कुल 62 शिक्षक और शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

बरेली: बीएसए विनय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयक के माध्यम से भोजीपुरा व शेरगढ़ के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। 




कुल 120 विद्यालयों का निरीक्षण हुआ। इसमें से छह स्कूल बंद पाए गए। 35 शिक्षक अनुपस्थित थे। 25 शिक्षामित्र भी गायब मिले। दो सेवक भी मौके पर नहीं मिले। कुल 64 अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और सेवकों का निरीक्षण तिथि का वेतन-मानदेय अवरुद्ध किए जाने की कार्रवाई पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।