बिना मास्क मिले शिक्षक प्रेक्षक ने जताई नाराजगी, बच्चों से भी पूछे सवाल


 प्रेक्षक ने निजामाबाद के बूथों का लिया जायजा, कमियों दूर करने का दिया निर्देश को
सरायमीर चुनाव प्रेक्षक बलदेव पुरुषार्थ ने बृहस्पतिवार को निजामाबाद विधानसभा के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक बिना मास्क के मिले जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से सवाल भी पूछे।



प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को विधानसभा के सभी मतदेय स्थलों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधानसभा निजामाबाद के प्रेक्षक बलदेव पुरुषार्थ ने मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय असनी फतनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद आदि बूथों का निरीक्षण

किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि बूथों पर जो भी कमियां रह गई हो उसे समय से पहले दूर कर लिया जाय जिससे कि मतदान के समय मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बूथों के निरीक्षण के दौरान वह मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय असनी पर पहुंचे। विद्यालय के शिक्षक मास्क नहीं लगाये थे जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।