19 February 2022

चुनाव में ड्यूटी के लिए बस व्यवस्था की मांग


चुनाव में ड्यूटी के लिए बस व्यवस्था की मांग

आगरा। आगरा जिले के जैतपुर, बाह आगरा से करीब 300 शिक्षकों की मैनपुरी चुनाव में ड्यूटी लगी है। जिनके लिये वहां से प्रस्थान करना अपने वाहनों से सुबह सुबह बहुत
कठिन होगा। इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह ने शिक्षक कार्मिकों को कुछ बस लगाकर मैनपुरी पहुंचाने की ज्ञापन के जरिये मांग की है। शिक्षकों ने कहा की वह पहले चरण के चुनाव में ड्यूटी कर चुके है और अब मैनपुरी में चुनाव कराना है। इसके लिए शिक्षकों के जाने की व्यवस्था चुनाव आयोग तरफ से नहीं की गई है। सभी को अपने वाहनों से जाने में इतनी लम्बी दूरी तय करना मुस्किल होगा।