शिक्षकों ने जिलाधिकारी को गिनाईं समस्याएं

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लंबे समय से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा विद्यालय स्तर पर लंबित अनेक सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से मुलाकात की। नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि 13 महीने से शिक्षकों के वेतन से एनपीएस में हुए अंशदान को निवेशित नहीं





 कराया गया है। एनपीएस लागू होने के 17 वर्ष बाद भी संलग्न प्राइमरी तथा संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों की कटौती तक शुरू नहीं की गई। जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि कई प्रबंधकों ने शिक्षकों के देयक मनमाने ढंग से रोक रखा है। डीएम ने आश्वस्त किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाकर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित माध्यमिक शिक्षकों की प्रदेश स्तरीय 14 समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय मंत्री डॉ. अरुण कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार, शशिकांत मिश्र, राम विजय सिंह, शांति भूषण, विश्वेश राज रत्नम आदि रहे।