कैबिनेट की बैठक आज, आएंगे एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ के दौरे पर रहेंगे। वहां रवाना होने से पहले सुबह 11.30 बजे से लोकभवन में उनकी अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में इसी माह विधानसभा का सत्र बुलाए जाने सहित एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें अधिकांश प्रस्ताव वही हैं, जिनकी घोषणा


भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोक कल्याण संकल्प में की थी। योगी चाहते हैं कि 2024 से पहले ज्यादातर संकल्प पूरे कर लिए जाएं, इसलिए उनके संबंध में निर्णय भी तेजी से लिए जा रहे हैं।