68500 और 69000 शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियां उजागर




परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज इसके पहले 68500 शिक्षक भर्ती में उत्तर पुस्तिकाओं के गलत मूल्यांकन में घिर चुका है, प्रत्यावेदन लेकर लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया जिसमें करीब साढ़े चार हज अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद 69000 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को चयनित करने में गड़बड़ी की 6800 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी हो चुकी है, जो इन दिनों न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें किसी अभ्यर्थी का जिला आवंटन व नियुक्ति नहीं हो सकी है।