Basic Shiksha News: 09 परिषदीय विद्यालयों के इंचार्ज शिक्षकों व संकुल शिक्षकों का वेतन रोका

राय बरेली, खीरो।विकास क्षेत्र के नौ परिषदीय विद्यालयों के इंचार्ज शिक्षकों व संकुल शिक्षकों का मई माह का वेतन रोक दिया गया है । खीरों खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालयों के भौतिक , शैक्षिक संसाधन व बच्चो का विवरण एक प्रपत्र पर भरा जाता है ।

जिसके लिए समस्त संकुल शिक्षकों को जनपद स्तर पर 20 मई व ब्लाक स्तर पर 30 मई को प्रशिक्षित किया जा चुका है लेकिन प्राथमिक बिद्यालय खजुहा , कुसंडी , गोनामऊ ,तरवा बरवा , ऐंधी , रामपुर , सातनपुर तथा कंपोजिट बिद्यालय मानपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेनी के संकुल शिक्षक व प्रधान शिक्षक ने अभी तक इसे शुरू नही किया है । जिसके चलते खजुहा के सचिन व सुमनलता ,कुसंडी के पंकज वर्मा व सरिता चौरसिया , मानपुर के मोती चंद , गोनामऊ के रामजियावन , तरवा बरवा के रामदेव , ऐंधी के राम बरन , रामपुर के विवेक व नीरेंद्र सिंह आदि को नोटिस जारी करके मई माह का वेतन रोकने की संस्तुति की गयी है । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी खीरो मुकेश कुमार नें बताया कि प्रति बिद्यालय दो ब्लूटूथ स्पीकर व स्पोर्ट्स किट को संबंधित पोर्टल पर तीन दिन के अंदर अपलोड कर दे । जिन विद्यालयो में मानक के अनुरूप सामग्री नही पायी जाएगी उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।