राजकीय माध्यमिक शिक्षकों के आनलाइन होंगे तबादले


 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले आनलाइन होंगे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है, जल्द ही शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन ने 2022-23 के लिए स्थानांतरण नीति घोषित किया है, इसके तहत 30 जून तक तबादले होने हैं। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा शंभू कुमार ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र भेजा है इसमें लिखा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य,


प्रवक्ता, सहायक अध्यापक महिला व पुरुष शाखा के वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत आनलाइन स्थानांतरण किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजें।