शिक्षकों को पानी की जगह पिला दिया तेजाब

 

शिक्षकों को पानी की जगह पिला दिया तेजाब
अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने पीने के लिए पानी मांगने पर शिक्षकों को पानी की जगह पर तेजाब पिला दिया। शिक्षकों ने एक घूंट लिया, उन्हें अहसास हुआ कि यह पानी नहीं बल्कि कुछ और है। तेजाब पीने वाले चार शिक्षकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज व जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। बताया गया कि तेजाब पीने वाले चार शिक्षकों में से एक की हालत ज्यादा खराब है।

 


घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है। साकेत महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. सुधीर राय, लॉ विभाग के डॉ. अशोक राय, अंग्रेजी विभाग के जन्मेजय तिवारी व उर्दू विभाग के डॉ. मुजफफर मेंहदी ने परीक्षा ड्यूटी के बाद महाविद्यालय के कर्मचारी चंद्रप्रकाश सिंह से पानी मांगा। वह रोज की तरह गिलास भरकर लाया। शिक्षकों ने भी पानी समझकर पी लिया लेकिन एक घूंट पीते ही उन्हें अहसास हुआ कि यह पानी नहीं तेजाब है। इसके बाद हड़कंप मच गया।Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master