16 नवंबर से प्रयागराज के अग्निवीरों की होगी भर्ती


प्रयागराज,। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों की तारीख तय की गई है। इसके लिए बरेली क्षेत्र के 12 जिलों की भर्ती 19 अगस्त से 15 सितंबर तक राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में होगी।


20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक मेरठ क्षेत्र के 13 जिलों की भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर में होगी। लखनऊ क्षेत्र के 13 जिलों की भर्ती 20 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच अर्मारेना स्टेडियम कानपुर में होगी। अमेठी क्षेत्र के 13 जिले जिसमें प्रयागराज भी शामिल है, के लिए भर्ती 16 नवंबर से छह दिसंबर के बीच हेलीपैड ग्राउंड मिलेट्री स्टेडियम फैजाबाद में होगी।

इसमें प्रयागराज के साथ कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशी नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, अमेठी जिले शामिल हैं।