SSC : एसएससी कराएगा 15 भर्ती परीक्षाएं, सर्वाधिक चार अक्तूबर में


● आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर ● सीएचएसएल की परीक्षा फरवरी या मार्च में होगी सीजीएल 2022 दिसंबर में होगा

एसएससी की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा यानी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन 10 सितंबर से शुरू होंगे। एक अक्तूबर तक आवेदन होगा। परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी। इसी माह साइंटिफिक असिस्टेंट इन आईएमडी 2022 की भर्ती परीक्षा भी होगी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होकर तीन अक्तूबर तक चलेगी।


नवंबर में तीन परीक्षाएं

एसएससी तीन भर्ती परीक्षाएं नवंबर में आयोजित करेगा। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन दस अगस्त से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी। जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल भर्ती 2022 के लिए आवेदन 12 अगस्त से दो सितंबर तक लिए जाएंगे जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एण्ड डी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 20 अगस्त से शुरू होगा। पांच सितंबर अंतिम तिथि होगी। यह तीनों भर्ती परीक्षाएं नवंबर में होंगी।

प्रयागराज, संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इस साल अगस्त से लेकर अगले साल मई तक 15 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से सर्वाधिक चार भर्ती परीक्षाएं अक्तूबर में होंगी। आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 2022-23 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर में भर्ती के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा के संभावित माह की जानकारी दी गई है। आज जारी होगा दो भर्तियों का नोटिफिकेशन : कैलेंडर के मुताबिक आठ जुलाई को दो भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। पहली दिल्ली पुलिस में कांस्टेबिल (ड्राइवर) और दूसरी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबिल (एडब्ल्यूओ /टीपीओ) की है। दोनों भर्तियों के लिए 29 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। दोनों की परीक्षा अक्तूबर में होगी। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबिल मिनिस्टीरियल के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसकी परीक्षा अक्तूबर में होगी। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन 20 जुलाई से शुरू होगा। चार अगस्त तक आवेदन लिया जाएगा। परीक्षा अक्तूबर में होगी।

सीएचएसएल 2022 की परीक्षा 2023 में होगी

संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती यानी सीएचएसल 2022 के लिए आवेदन पांच नवंबर से चार दिसंबर के बीच लिया जाएगा। भर्ती परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च में होगी। दिल्ली पुलिस में एमटीएस (सिविलियन) के लिए आवेदन सात से 31 अक्तूबर के बीच लिए जाएंगे। इसकी परीक्षा भी अगले साल फरवरी या मार्च में होगी। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में कांस्टेबिल की भर्ती के लिए दस दिसंबर, एमटीएस (नॉन टेक्निकल) 2022 के लिए 25 जनवरी और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबिल (एक्जीक्यूटिव) के लिए दो मार्च से आवेदन लिए जाएंगे।

.