स्कूलों में ‘कायाकल्प’ में कितना हुआ काम, आएगा सामने: विजय किरन आनंद


लखनऊ। स्कूलों में कितनी पहुंची सुविधाएं, अब इसका रियल टाइम डाटा निकल कर आएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ऑपरेशन कायाकल्प का थर्ड पार्टी सर्वे करवाने जा रही है। 


प्रदेश के 1.36 लाख स्कूलों का सर्वे पांच अगस्त तक पूरा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। ये सर्वे 20 जुलाई से पांच अगस्त के बीच होगा। इसमें स्कूल परिसर में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्रों, किराए पर चल रहे स्कूलों का भी सर्वे किया जाएगा।