निरीक्षण में बंद मिले दो स्कूल, रोका वेतन


प्रयागराज : बीएसए और सभी खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार सुबह स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए के निरीक्षण में कौड़िहार ब्लॉक के श्रृंगवेरपुर प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका हुआ था।

इसके अलावा शंकरगढ़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय आमगोदर भी बंद पाया गया। इस पर इन स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। जबकि निरीक्षण के विद्यालय देर पहुंचे या अनुपस्थित मिले 68 शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों का आज वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने फतेहपुर कायस्थान, रानीगंज समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनसे सवाल भी पूछे।