69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को मिलेगी एनओसी, आदेश जारी


प्रयागराज परिषदीय स्कूलों के लिए 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को अब 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति मिल सकेगी। इसके लिए विभाग इन्हें एनओसी जारी करेगा। हाईकोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दो जुलाई को भेजे पत्र में इन शिक्षकों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने के निर्देश दिए हैं। 15 जुलाई तक इसके बारे में सूचना भी मांगी है, ताकि काउंसलिंग कराई जा सके।



68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए शर्त थी कि भविष्य में उनका अंतर जनपदीय तबादला नहीं होगा। इस पर यहां चयनित तमाम शिक्षकों ने 69000 शिक्षक भर्ती में आवेदन कर दिया। उनका चयन भी हो गया। लेकिन जब यह अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए विभाग से एनओसी लेने पहुंचे तो बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें समान वेतनमान के पद पर नियुक्ति के लिए एनओसी देने से मना कर दिया। इसके खिलाफ रोहित कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर दीं। हाईकोर्ट ने एनओसी न देने के सरकार के फैसले को मनमानी करार देते हुए इसे निरस्त कर दिया। साथ ही इन अभ्यर्थियों को एनओसी देने के आदेश दिए।