शिक्षकों के तबादले और पदोन्नति की मांग




लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की तबादले की प्रक्रिया जल्द कराने और पदोन्नति किए जाने की मांग की है। इस संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कई शिक्षक घर से दूर हैं। उनको उम्मीद थी कि ग्रीष्मावकाश में तबादले शुरू होंगे लेकिन इंतजार लंबा हो गया। लिहाजा तबादले की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाए। शिक्षकों ने कहा कि पदोन्नति का मुद्दा भी उठाया। शिक्षक नेताओं के अनुसार महानिदेशक ने तबादले के संबंध में उच्च स्तर पर बात करने और पदोन्नति के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने की बात कही है।