योगी सरकार ने किए चार आईएएस व तीन पीसीएस के तबादले

राज्य सरकार ने मंगलवार को चार आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। आईएएस में एसवीएस रंगाराव प्रतीक्षारत से सदस्य राजस्व परिषद (न्यायिक) लखनऊ, सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से विशेष सचिव नगर विकास, ए दिनेश कुमार विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा व धर्मेंद्र प्रताप सिंह प्रतीक्षारत से विशेष सचिव नगर विकास बनाए गए हैं। 



पीसीएस अधिकारियों में डा. वैभव शर्मा एडीएम (एफ/आर) रामपुर से एडीएम (न्यायिक) अंबेडकरनगर, हेम सिंह सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर से एडीएम (एफ/आर) और क्रांति शेखर ओएसडी मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण से सिटी मेजिस्ट्रेट रामपुर बनाए गए हैं।