सफाईकर्मी ने शिक्षक को पीटा, मुकदमा दर्ज

 
रामसनेहीघाट। विकास खंड बनीकोडर के फतेहगंज गांव के कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक द्वारा सफाई के लिए कहे जाने सेआक्रोशित सफाईकर्मी ने उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित शिक्षक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बनीकोडर विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय फतेहगंज के अध्यापक सर्वेश कुमार दीक्षित ने थाने पर तहरीर देते हुए कहा है कि कई दिनों बाद सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे सफाईकर्मी लालजी विद्यालय पहुंचे। उनसे नियमित विद्यालय आकर कमरों व परिसर का सफाई करने के लिए कहा गया। जिससे सफाईकर्मी नाराज होकर अपशब्द कहने लगा। मना करने पर वह हाथापाई पर उतारू हो गया। लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत किया।

पुलिस ने अध्यापक श्री दीक्षित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उधर, शिक्षकों में साथी की पिटाई को लेकर आक्रोश व्याप्त हो रहा है।