दुखद: शिक्षक के सिर पर ईंट मारकर पड़ोसियों ने की हत्या, जानें क्या है मामला


 चारों आरोपी हिरासत में, मामूली विवाद में बिगड़ी बात 
करंडा (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में रविवार की सुबह मामूली विवाद में सिर पर ईंट से प्रहार कर शिक्षक की पड़ोसियों ने हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही महिला सहित चार आरोपियों को घर दबोचा। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपियों का चालान कर दिया। 




जमुआंव निवासी अखिलेश उर्फ | अमितेश दुबे (47) का बैठका | और विजय शंकर जायसवाल का घर आसपास है। छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा दोनों परिवारों में
किचकिच होती रहती थी। सुबह 7 बजे अखिलेश दूबे ने अपने दरवाजे पर पड़ी गोबर की खाद खेत में डालने के लिए ट्रैक्टर बुलाया था। ट्रैक्टर ट्राली विजय शंकर जायसवाल के घर के सामने थी बस इसी बात पर विजय शंकर का पुत्र सोनू गाली गलौज करने लगा उसकी गाली का विरोध जब अखिलेश दुबे के पुत्र दुर्गेश ने किया तो सोनू ने दुर्गेश के मुंह पर घूंसा मार दिया, जिससे दुर्गेश के होठ से खून रिसने लगा। अखिलेश दुबे ने दोनों को न झगड़ने की नसीहत देते हुए वहां से हटा दिया। गुस्साया दुर्गेश घर चला गया तब तक
विजय शंकर उसकी पत्नी शकुंतला  और पुत्री सोनम हाथ में ईंट पत्थर लिए अखिलेश के पास पहुंच गए। आरोप है कि विजय शंकर ने सामने से अखिलेश को पकड़ लिया और पत्नी शकुंतला ने एक बड़ी ईंट से अखिलेश के सिर और गर्दन पर प्रहार कर दिया तेज प्रहार से अखिलेश तत्काल गिर गए ग्रामीणों ने बीचबचाव कर झगड़ा छुड़ा दिया और मरणासन्न पड़े अखिलेश दुबे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा ले गए। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अखिलेश ने दम तोड़ दिया। मृतक अखिलेश जैतपुरा स्थित एक विद्यालय में अस्थायी अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से ही चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के पुत्र दुर्गेश दुबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चारों का चालान कर दिया।