20 July 2022

फर्जी दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाला गिरफ्तार



बाघराय थाना क्षेत्र के समा की सराय गांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला ने फर्जी दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली थी।
उसकी तैनाती प्राथमिक विद्यालय शकरदहा में दी। जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर बाघराय थाने में सुनील के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। मंगलवार को घर के पास से ही चौकी प्रभारी शकरदहा ने सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी तरह से जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती गांव बरीपाल निवासी फैजान अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहा था। मंगलवार को बिहार बाजार के पास कुंडा मोड़ से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।