पांच साल से लंबित बेसिक शिक्षक भर्ती को पूरा करने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री आवास

 पांच साल से लंबित बेसिक शिक्षक भर्ती को पूरा करने की मांग को लेकर 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया और सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया। आवास के बाहर जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस खदेड़ने पहुंची। कहासुनी बढ़ने पर धक्का मुक्की हुई। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर इको गार्डन धरना स्थल पर ले जाकर छोड़ दिया।


वहां मौजूद अधिकारियों ने पांच सदस्यीय अभ्यर्थियों की बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा पीएस बघेल से भेंट कर वार्ता करायी। मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया। हालांकि गौतमपल्ली पुलिस ने प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले अर्पित श्रीवास्तव को देर शाम तक थाने में बैठाए रखा। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी पंकज ने बताया कि पांच साल से कोर्ट में लंबित भर्ती के सम्बंध में सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं दाखिल किया गया। जिसकी वजह से कोई फैसला नहीं आ पा रहा।