12 July 2022

शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों में होंगे दो चरण, इस तरह होंगे यह ट्रांसफर



शिक्षकों का पारस्परिक तबादला दो चरणों में पूरा होगा। इसमें यदि कोई शिक्षक तबादला चाहता है तो उसे पटल पर लागइन करके रजिस्टर कराना होगा, उसके संबंध में कैडर, वर्तमान विद्यालय, विकासखंड व जिला प्रदर्शित होगा। हर आवेदक को कम से कम एक और अधिकतम
पांच चयन करना होगा।