बांदा नौ सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना दिया। इसके बाद राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस विनोद सिंह को सौंपा।
जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किए जाने के लिए पत्रावली शासन में लंबित है। इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए। राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवानिवृत्त पर मिले।
चिकित्सीय सुविधा के साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति की जाए (संवाद)