कच्चे मार्ग पर कीचड़ से विद्यालय के बच्चे परेशान, स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मुसीबत खड़ी



मिरची। कस्बा में एटा-कासगंज हाईवे पर स्थित एक विद्यालय के कच्चे रास्ते में बरसात होने से कीचड़ हो गया है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। मंगलवार को स्कूल स्टाफ और बच्चों के परिजन ने बीडीओ मनोज कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा।





लोगों ने बताया कि यह रास्ता मिरहची एवं जिन्हें ग्राम पंचायत में आता है। लेकिन प्रधानों ने अपना कार्यक्षेत्र न होने का हवाला देते हुए सड़क निर्माण नहीं कराया। हाईवे से जुड़े 200 मीटर के लंबे एवं 12 फुट चौड़े कच्चे मार्ग से बच्चे गुजरने को विवश है। यह परेशानी बरसात के महीने में और भी बढ़ गई है।




स्कूल के डायरेक्टर विनय कुमार ने बताया कि स्कूल आने वाले बच्चे परेशान हैं। सड़क व नाली निर्माण के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक प्रयास नहीं किया है। सुमन कुमार, दिनेश यादव, सर्वेश कुमार, भूरे यादव, बबलेश कुमार, मनपाल सिंह ने सड़क और नाली निर्माण कराने की मांग की है।