31 August 2022

शिक्षिका से छेड़छाड़ में लोको पायलट समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


कन्नौज : शिक्षिका ने लोको पायलट समेत चार लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। लोको पायलट ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने लोको पायलट समेत चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र की निवासी शिक्षिका ने बताया कि वह मानीमऊ स्थित विद्यालय में एक वर्ष से पढ़ा रही है। लोको पायलट विकास कटियार करीब दो माह से उससे छेड़छाड़ कर था। उसने किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध किया तो लोको पायलट ने विद्यालय में ही काम करने वाले वीरु, अमर पाल, नीरज पाल व वीके से भी एसे परेशान करवाना शुरू करा दिया। जब वह घर जाती थी तो रास्ते में यह तीन लोग उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं । फब्तियां भी कसते हैं। विरोध पर घर से उठा लेने जाने की धमकी दी। विकास कटियार ने बताया कि वह नागपुर में रेलवे में सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट पद पर कार्य कर रहे हैं.