वायरल वीडियो में स्कूल में पोछा लगाते, सब्जी काटते दिखीं छात्राएं, होगी जांच


 
लखीमपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल का वीडियो बीएसए के सामने पहुंचा। इस वीडियो में कुछ छात्राएं सब्जी काटती दिखाई दीं, जबकि एक छात्रा स्कूल की फर्श पर पोछा लगा रही थी।



 इस मामले में बीएसए ने जांच बैठा दी है। उधर बीईओ बेहजम ने जांच कर आख्या बीएसए को दी। इसमें कहा कि ये छात्राएं अपनी मर्जी से ये काम कर रही थीं। उनको किसी ने ऐसा करने को नहीं कहा था। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल का यह वीडियो बेहजम ब्लॉक का बताया गया। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने मामले की जांच के आदेश दिए।