आकस्मिक अवकाश लेने के बाद विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना, देखें


_सूचना – यदि आकस्मिक अवकाश लेने के बाद विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित हो जाता है तो आकस्मिक अवकाश Approve करने से पहले रिपोर्टिग ऑफिसर रिजेक्ट कर सकता हैं, पर खुद cancel नहीं कर सकते हैं और यदि Approve हो जाय तो cancellation request डालने का option है, उसे भी approve कराना पड़ेगा और आकस्मिक अवकाश निरस्त हो जाता है।_*