शाहगंज। प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में अध्यापिका पर छात्रों की पिटाई करने और अभिभावकों से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। लोगों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत जायसवाल से की है।
बड़ागांव निवासी फिरदौस आलम और प्रमोद कुमार ने विद्यालय में बच्चों की पिटाई का आरोप लगाया फिरदोस आलम को पत्नी रखा फातमा का कहना है कि वह अपने बेटे राहिब अब्बास की पिटाई की शिकायत करने स्कूल गई तो शिक्षिका उससे भी दुर्व्यवहार किया अभिभावकों का कहना है कि मारपीट की वजह छात्र विद्यालय जाने से कतरा रहे हैं। प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके बेटे रुद्र की भी पिटाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत जायसवाल ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। संवाद