आधी अधूरी मान्यता वाले विद्यालयों की सूची तैयार करेंगे बीईओ


गाजीपुर,शासन के निर्देश पर अब जनपद में आधी अधूरी और बिना मान्यता के संचालित होने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। पिछले वर्ष कितने स्कूलों के खिलाफ हुई और इनसे कितना जुर्माना वसूला गया है, इसके बारे में भी विभाग को पूरी रिपोर्ट भेजनी होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से टीम गठित कर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा अब ब्लॉकवार स्कूलों का पूरा डाटा एकत्र किया जा रहा है।


जनपद में बिना मान्यता के संचालित होने वाले प्राइवेट विद्यालयों की अब खैर नहीं है। इन विद्यालयों के लिए शासन स्तर से निर्देश जारी कर दिया गया है। गाजीपुर में करीब पांच सौ से अधिक स्कूल बिना मान्यता संचालित होते है। वहीं कई ऐसे विद्यालयों की ओर से मान्यता के लिए विभाग में आवेदन किया है। वहीं कई ऐसे विद्यालय जिन्हे मान्यता विभाग की ओर से दे दी गयी है, लेकिन मगर काफी स्कूल ऐसे हैं जिनके मानक पूरे नहीं हैं और उनमें पढ़ाई हो रही है आधी-अधूरी मान्यता पर यह स्कूल संचालित हो रहे हैं। निदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं। बताया गया कि जिन स्कूलों के पास मान्यता नहीं हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए और जिनकी मान्यता अधूरी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। आदेश में कहा गया कि पिछले वर्ष कितने स्कूलों की मान्यता हुई और कार्रवाई क्या रही इसकी भी पूरी रिपोर्ट विभाग को शासन के पास भेजनी होगी। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि ब्लॉक वार स्कूलों की सूची तैयार करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है। संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉकवार स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। कितने स्कूलों की मान्यता है और कितने अधूरे मानक हैं उनकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद शासन को भेज दी जाएगी। वहीं बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा

.