छात्रों संग भोजन कर बीएसए ने परखी एमडीएम की गुणवत्ता


नवाबगंज, बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था देखने के साथ विद्यालय में हो रहे टायलीकरण भी देखा। उसके बाद गौरा करवा उच्च प्राथमिक स्कूल में एमडीएम की गुणवत्ता चेक करने के लिए छात्रों संग बैठकर भोजन किया गुणवत्ता ठीक मिलने पर शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया।






बीएसए संजय तिवारी गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे कराए जा रहे कार्यों को देखा। उसके बाद यह उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा कठेरवा पहुंचे। यहां 92 छात्र उपस्थित मिले। एमडीएम को गुणवत्ता चेक करने के लिए छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी किया। साथ ही छात्रों से सवाल जवाब भी किए। शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि व्यवस्था तो सही है। इसी तरह शिक्षा की गुणवत्ता भी और 

बेहतर की जाए ताकि यह स्कूल प्रेरक स्कूल बन सके। इस दौरान सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी संदीप गुप्ता, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामप्रकाश मिश्र उपस्थित रहे।