रोके गए ढाई सौ शिक्षकों के वेतन भुगतान का दिया आदेश

गाजीपुर। बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के जरिए दी जाने वाली धनराशि के लिए आधार सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा न करने वाले करीब ढाई सौ शिक्षकों का वेतन बेसिक शिक्षाधिकारी ने बीते 24 सितंबर को रोक दिया था इसको लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने 27 सितंबर को बीएसए एवं लेखाधिकारी से को वेतन भुगतान करने संबंधी ज्ञापन सौंपा था।






 शिक्षक संगठनों के आग्रह तथा आगामी त्योहार के मद्देनजर बीएसए ने दिए गए आदेश को इस चेतावनी के साथ निरस्त कर दिया है कि संबंधित विद्यालय तीन दिन के अंदर डीबीटी का कार्य शत प्रतिशत पूरा करें। कार्य पूरा न होने या लंबित होने की दशा में अगले माह का वेतन रोक दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने रोके गए वेतन भुगतान के आदेश को निरस्त करने के लिए संगठन की तरफ से बीएसए के प्रति आभार व्यक्त किया है।