बीएड की पूल काउंसलिंग सात नवंबर से




बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड की पूल काउंसलिंग सात नवंबर से करवाने जा रहा है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में खाली सीटों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। करीब सवा लाख सीटें कॉलेजों में अभी खाली हैं, जिसमें एक लाख सीटें इस काउंसलिंग के जरिए भरने की योजना है।

विश्वविद्यालय की ओर से चार चरणों में बीएड की काउंसलिंग करवाई गई। पहले चरण की काउंसलिंग में लगभग 30 हजार विद्यार्थियों ने अभिलेख अपलोड किए। इसी तरह चार चरण की काउंसलिंग तक आंकड़ा एक लाख 17 लाख विद्यार्थियों का पहुंचा, जिन्हें कॉलेजों में सीटें आवंटित की गई हैं। कॉलेजों में सीटों की संख्या करीब ढाई लाख है। ऐसे में सवा लाख सीटों से अधिक खाली हैं।