शासन ने मांगा शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा


शासन ने मांगा शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा


लखनऊ। प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए शासन ने शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा तलब किया है। जल्द ही इस बारे में आगे की कार्यवाही शुरू होगी। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सरकार ने पिछले पांच वर्षों में प्राथमिक विद्यालयों में 1.20 लाख से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती की है। माध्यमिक विद्यालयों में भी 44 हजार से अधिक अध्यापकों को तैनाती दी गई है। सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कुल 1.64 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की है। पूर्व की सरकारों के मुकाबले यह आंकड़ा बहुत आगे है।