महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने शुक्रवार को घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पटखौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल की व्यवस्था बदहाल मिली, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन के रुप में तहरी दी गई है तथा विद्यालय स्टाफ के लिए अलग से भोजन बनाया गया है। उन्होंने रसोइया से पूछा तो उसने सभी के लिए तहरी बनाए जाने की बात कही, इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय में पुस्तकों के एक कमरे में रखा पाए जाने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नाराजगी जताई तथा निर्देशित किया कि वे उपलब्ध पुस्तकों को बच्चों में वितरित कराएं। प्रधानाध्यापक के चिकित्सा अवकाश पर होने के कारण अभिलेखों का निरीक्षण भी नहीं हो पाया। उन्होंने बीएसए को कार्रवाई का निर्देश दिया तथा उससे अवगत कराने को भी कहा। विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता भी अनुपस्थित मिले, जिस पर कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया।